नई दिल्ली, जून 29 -- पाकिस्तान सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर ने एक बार फिर भारत के खिलाफ जहर उगला है। उसने कश्मीर को पाकिस्तान के गले की नस करार दिया है। भारत को गीदड़भभकी देते हुए कहा है कि यदि भारत भविष्य में कोई हमला करता है तो पाकिस्तान उसका निर्णायक जवाब देगा। कराची स्थित पाकिस्तान नेवल एकेडमी में शनिवार को एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुनीर ने कहा कि पाकिस्तान एक क्षेत्रीय स्थिरता का वाहक है और उसने हर बार बिना उकसावे की भारतीय आक्रामकता का जवाब संयम और परिपक्वता के साथ दिया है। अपने भाषण में आसिम मुनीर ने एक बार फिर कश्मीर को पाकिस्तान की 'जुगुलर वेन' (गले की नस) बताया। उन्होंने कहा, "कश्मीर हमारी जुगुलर वेन है और यह हमेशा रहेगी। हम इसे कभी नहीं भूलेंगे।" मुनीर ने कहा कि पाकिस्तान, संयुक्त राष्ट्र प्रस्तावों और कश्मीरी जनता की आक...