पेशावर, मई 29 -- पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बीते 10 दिनों के अंदर दो भीषण ड्रोन अटैक हुए हैं। मंगलवार की रात को फिर से एक ड्रोन अटैक हुआ, जिसमें वॉलीबॉल के एक ग्राउंड को निशाना बनाया गया। इस हमले में 22 लोग बुरी तरह जख्मी हुए हैं, जिसमें 7 बच्चे शामिल हैं। यह हमला दक्षिण वजीरिस्तान में हुआ है। यहीं पर 19 मई को भी एक हमला हुआ था। उस ड्रोन हमले में 4 मासूम बच्चे मारे गए थे। उस अटैक के बाद स्थानीय लोगों में गुस्सा भड़क गया था और वे करीब एक सप्ताह तक धरने पर बैठे रहे। स्थानीय लोगों का कहना है कि आतंकियों से निपटने के नाम पर शायद सुरक्षा बलों ने ही ये हमले किए हैं और अब इस पर सरकार ने इसी कारण से चुप्पी साध रखी है। पाकिस्तानी सुरक्षा बलों का कहना है कि दक्षिण वजीरिस्तान में ताजा हमला मंगलवार की रात को 8 बजे के करीब हुआ। इस ड्रोन अटैक में...