नई दिल्ली, सितम्बर 22 -- भारत और पाकिस्तान के बीच साल 2007 में पहला टी20 इंटरनेशनल मैच खेला गया था, जो टी20 वर्ल्ड कप 2007 का लीग मैच था। इस मैच में तो मोहम्मद आसिफ प्लेयर ऑफ द मैच थे। ये मैच टाई हुआ था और इसमें बॉल आउट में भारत ने जीत हासिल की थी। इसके बाद से भारत ने 11 मैच पाकिस्तान के खिलाफ जीते हैं और उस हर मैच में भारतीय खिलाड़ी ही प्लेयर ऑफ द मैच रहा है। सबसे पहली बार ये अवॉर्ड इरफान पठान ने जीता था। वे 2007 टी20 विश्व कप के फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ भारत के लिए प्लेयर ऑफ द मैच थे। 2012 में विराट कोहली ने ये अवॉर्ड अपने नाम किया और उसी साल युवराज सिंह ने भी एक बार पाकिस्तान के खिलाफ प्लेयर ऑफ द मैच की ट्रॉफी उठाई। 2014 के टी20 वर्ल्ड कप के मैच में अमित मिश्रा भारत के लिए प्लेयर ऑफ द मैच थे। 2016 में विराट कोहली दो बार पाकिस्तान क...