नई दिल्ली, सितम्बर 19 -- भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने शुक्रवार को ओमान के खिलाफ मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन खुद बल्लेबाजी करने के लिए नहीं उतरे। भारतीय टीम ने पूरे 20 ओवर बल्लेबाजी की और इस दौरान कुलदीप यादव और हर्षित राणा भी बल्लेबाजी के लिए आए लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव पैड पहनकर डगआउट में ही बैठे रह गए। उनके इस फैसले ने फैंस की टेंशन बढ़ा दी है। भारतीय टीम रविवार को पाकिस्तान से भिड़ने वाली है और कप्तान का बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरना समझ से परे था। भारतीय टीम ने लीग स्टेज के शुरुआती दो मुकाबलों में लक्ष्य का पीछा किया था, जिसके कारण शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों के अलावा अन्य बल्लेबाजों को मैदान पर उतरने का मौका नहीं मिला। ओमान के खिलाफ टॉस जीतने के बाद सूर्यकुमार यादव ने पहले बल्लेबाजी करने का...