नई दिल्ली, सितम्बर 21 -- एशिया कप में रविवार को चिर-प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान की सुपर-4 में भिड़ंत होने वाली है। इस टूर्नामेंट में दोनों टीमों के बीच ये दूसरी टक्कर होने वाली है। पिछले रविवार को भी दोनों टीमें एक दूसरे से भिड़ी थीं जिसमें भारत ने एकतरफा अंदाज में जीत हासिल की थी। ग्रुप लीग मैच में पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलने वाले अर्शदीप सिंह क्या सुपर-4 के इस अहम मुकाबले में खेलेंगे? वह टी20 फॉर्मेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। इस बीच पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने कहा है कि अर्शदीप को पाकिस्तान के खिलाफ खिलाया जाना चाहिए और उन्होंने इसके पीछे की वजह भी समझाई है। सोनी स्पोर्ट्स पर चर्चा के दौरान पठान ने कहा कि जसप्रीत बुमराह के पार्टनर के तौर पर बाएं हाथ के तेज गेंदबाज का होना महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा...