लखीमपुरखीरी, अप्रैल 26 -- गोला गोकर्णनाथ। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए शहीद पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी। सेवा परिषद के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार मिश्रा के आवास पर हुई अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद की आकस्मिक बैठक में राष्ट्र के वीर सपूतों को नमन किया गया और दो मिनट रखकर शहीद पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी गई। पूर्व सैनिकों ने कहा कि भारत की अखंडता और सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाना चाहिए। इस अवसर पर परिषद के कृष्ण गोपाल त्रिवेदी, राजेश्वर सिंह, गजेंद्र प्रसाद, देव प्रकाश, हरपाल सिंह, निरंकार वर्मा, अजय भानु, स्वास्थ्य सेवाराम शर्मा सहित अनेक भूतपूर्व सैनिक मौजूद थे। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तमाम कार्यकर्ता लखीमपुर रोड पर एकत्र हुए और आतंकवाद की कड़ी निंदा करते ...