नई दिल्ली, सितम्बर 13 -- भारत और पाकिस्तान की टीमें एक बार फिर आमने-सामने हैं। एशिया कप 2025 में दोनों टीमों ने धमाकेदार आगाज किया है। हालांकि सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व वाली भारतीय टीम मौजूदा संस्करण में पाकिस्तान से काफी मजबूत नजर आ रही है। इससे पहले दोनों टीमों चैंपियंस ट्रॉफी में भिड़ी थी, जहां भारत ने जीत हासिल की थी। इस बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है और पिछली बार जब ये दोनों खेल के सबसे छोटे प्रारूप में भिड़े थे, तो भारत ने करीबी मुकाबला जीता था। हालांकि उसके बाद से भारतीय टीम में काफी बदलाव हुए हैं और आगामी मैच में भारत के पांच खिलाड़ी हिस्सा नहीं होंगे, जोकि पिछली बार टी20 टीम का हिस्सा थे।विराट कोहली भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने अपना आखिरी टी20 मैच टी20 विश्व कप 2024 में खेला था। वह पाकिस्तान के खिलाफ ख...