सहारनपुर, अप्रैल 26 -- देवबंद जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आंतकी हमले में शहीद हुए पर्यटकों को श्रद्धांजली देने का सिलसिला जारी है। कायाराना हमले से आक्रोषित लोगों पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी कर कैंडल मार्च निकाला। नगरपालिका परिसर स्थित सभागार में आयोजित श्रद्धांजली सभा में पहलगाम में आतंकियों द्वारा शहीद निर्दोश लोगों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। इस दौरान पालिका ईओ धीरेंद्र कुमार राय, खाद्धय एवं सफाई निरीक्षक पॉपिन कुमार, सुंदर लाल सैनी, मो. अकबर, मो. गजाली, निरज गोस्वामी, मोहम्मद ताबिश सहित सभासद सैयद हारिश सभासद, अंकित राणा, इकबाल अंसारी, सभासद पति श्याम चौहान और वैभव अग्रवाल सहित अन्य मौजूद रहे। वहीं भारत विकास परिषद मेंन शाखा देवबंद द्वारा आतंकी हमले में मासूम पर्यटकों को निशाना बनाने को निंदनीय एवं कायरतापूर्ण बताया। देवब...