नई दिल्ली, फरवरी 23 -- भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पांचवां मुकाबला खेला जा रहा है। पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने ग्रुप ए के मैच में रविवार को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। पाकिस्तान के खिलाफ पहला ओवर करने उतरे मोहम्मद शमी के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। वह वनडे में भारत के लिए एक ओवर में पांच वाइड गेंद डालने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड दिग्गज जहीर खान के नाम था। मोहम्मद शमी चैंपियंस ट्रॉफी में पारी में मैच के पहले ओवर में पांच या उससे अधिक वाइड गेंदें डालने वाले गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले तिनाशे पनयांगरा ने 2004 में बर्मिंघम में इंग्लैंड के खिलाफ सात वाइड गेंदें डाली थी। शमी तीन ओवर डालने के बाद ड्रेसिंग रूम में चले गए थे। उन्हें पैर में कुछ दिक्कत हो रही थी।...