नई दिल्ली, सितम्बर 14 -- एशिया कप में भारत-पाकिस्तान का मैच रविवार को दुबई में होने वाला है। इससे पहले पूरे देश में सियासी बवाल मच गया है। लोग दो खेमों में बंटे हुए हैं। विपक्षी पार्टियां और पहलगाम हमले के पीड़ितों के परिवार इस मैच का बहिष्कार करने की मांग कर रहे हैं। दूसरी तरफ, बीजेपी और केंद्रीय मंत्रियों का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय नियमों के चलते इस मैच को टाला नहीं जा सकता। यह विवाद इसलिए और गर्म है क्योंकि कुछ महीने पहले 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले हुआ था। इसमें पाकिस्तान समर्थित आतंकियों ने 26 भारतीय पर्यटकों को मार डाला था। इस घटना ने लोगों में गुस्सा भर दिया और कई लोग पाकिस्तान के साथ किसी भी तरह के संबंध के खिलाफ हैं। यह भी पढ़ें- 'मैच के बाद PAK के पास पैसा होगा', पहलगाम हमले की पीड़ित ऐशान्या का छलका दर्द...