नई दिल्ली, अगस्त 15 -- पाकिस्तान क्रिकेट टीम पिछले कुछ सालों से खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन से जूझ रही है। हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ पाकिस्तान की टीम को 202 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा था और इसी वजह से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड खराब प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की योजना बना रहा है। पाकिस्तान की टीम इस साल तीन टेस्ट में से सिर्फ एक जीत सकी है। वनडे में टीम का प्रदर्शन सबसे खराब रहा है। टीम ने 11 मैच खेले हैं और सिर्फ दो ही जीत हासिल कर सकी है। वहीं टी20 इंटरनेशनल में पाकिस्तान ने सात मैच जीते और इतने ही हारे हैं। पाकिस्तान क्रिकेट टीम को बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में हार का सामना करना पड़ा और फिर वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में टीम को करारी हार मिली। दोनों टीमें रैंकिंग में पाकिस्तान से नीचे हैं। खिलाड...