नई दिल्ली, जुलाई 13 -- पाकिस्तान जैसे देश में रामायण पर आधारित नाटक का मंचन किया जाए और किसी तरह का विरोध ना हो। सुनने में तो यह अजीब लगता है लेकिन सच यही है कि भगवान श्रीराम के आदर्शों को दिखाने वाला एक नाटक पाकिस्तान में खूब सुर्खियां बटोर रहा है। नाटक देखने के बाद लोग इसकी खूब तारीफ कर रहे हैं। भगवान श्रीराम की कथा, मानव आदर्शों के मंचन के अलावा आधुनिक तकनीक के इस्तेमाल से नाटक और भी आकर्षक हो गया। पाकिस्तान के सिंध प्रांत के कराची शहर में इस नाटक का मंचन किया जा रहा है।कलाकारों को नहीं मिली कोई धमकी वीकेंड में कराची आर्ट्स काउंसिल में रामायण का मंचन करने वाले नाटक समूह 'मौज' को एआई तकनीक का उपयोग करके महाकाव्य को जीवंत बनाने के उनके प्रयासों के लिए खूब तारीफें मिली हैं। निर्देशक योहेश्वर करेरा ने कहा कि उन्हें कभी नहीं लगा कि 'रामायण'...