नई दिल्ली, मई 2 -- पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से ही भारत और पाकिस्तान के बीच संबंध और भी ज्यादा खराब बने हुए हैं। पाकिस्तान ने भारतीय विमानों के लिए अपने हवाई क्षेत्र के दरवाजे बंद कर दिए हैं। ऐसे में भारतीय एयरलाइन्स, जो कि अपनी ज्यादातर उड़ाने यूरोप के लिए भरती हैं, अपने ईंधन खर्चों में बढ्ढोत्तरी और उड़ान अवधि में लगने वाले समय के हिसाब से अपने नुकसान का आंकलन और उसके हिसाब से तैयारी कर रही हैं। रॉयटर्स ने एयर इंडिया द्वारा सरकार को लिए एक पत्र का हवाला देते हुए कहा कि 27 अप्रैल को एयर इंडिया ने भारत सरकार से पाकिस्तानी एयरस्पेस को बंद किए जाने के प्रभाव से निपटने के लिए सब्सिडी मॉडल लागू करने का अनुरोध किया है। एयर इंडिया का अनुमान है कि पाकिस्तानी एयरस्पेस बंद होने से हर साल लगभग 591 मिलियन डॉलर का नुकसान होगा। इसको कम करने के ...