नई दिल्ली, नवम्बर 11 -- पाकिस्तान से एक बड़ी खबर सामने आई है। इस्लामाबाद के एक जिला अदालत के निकट एक वाहन में जबरदस्त धमाका हो गया। मीडिया के अनुसार, इस हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 से ज्यादा लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। यह घटना दिल्ली में कल हुए धमाके के ठीक एक दिन बाद घटी है, जिसके चलते सुरक्षा की चिंताएं और बढ़ गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह विस्फोट जिला न्यायिक परिसर के गेट के बाहर जी-11 इलाके में हुआ। रिपोर्ट के अनुसार, एक खड़ी कार में धमाका हुआ, जिसमें गैस सिलेंडर के फटने या सुसाइड बम हमले की संभावना व्यक्त की जा रही है। बताया जा रहा है कि घटना में 12 लोगों की जान गई है, जिनमें वकील, ड्राइवर और सड़क पर चलने वाले लोग शामिल हैं। Explosion outside Islamabad court. 💥🔥 pic.twitter.com/8vT6gxvsda— THE UNKNOWN MAN (@Theunk13) N...