नई दिल्ली, अगस्त 3 -- वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स यानी WCL 2025 के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को साउथ अफ्रीका के हाथों करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान ने शरजील खान के अर्धशतक के दम पर 195 रन बोर्ड पर लगाए थे, इस स्कोर को साउथ अफ्रीका ने 16.5 ओवर में 9 विकेट रहते आसानी से चेज कर लिया। साउथ अफ्रीका की इस जीत के हीरो एबी डी विलियर्स रहे जिन्होंने सीजन का तीसरा शतक जड़ते हुए 120 रनों की धुआंधार पारी खेली। पाकिस्तान की इस शर्मनाक हार के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना का रिएक्शन वायरल हो रहा है। यह भी पढ़ें- स्टैंड में बैठे रोहित शर्मा ने दिया था ये मैसेज, यशस्वी जायसवाल ने किया खुलासा पाकिस्तान वर्सेस साउथ अफ्रीका मैच के बाद सुरेश रैना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एबी डी विलियर्स की शतकीय पारी की जमकर...