नई दिल्ली, जुलाई 25 -- वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में मोहम्मद रिजवान टीम के कप्तान होंगे, जबकि बल्लेबाज बाबर आजम और तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी वनडे टीम का हिस्सा हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी की मेंस सिलेक्शन कमिटी ने वनडे सीरीज के लिए 16 सदस्यीय और टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम का चयन शुक्रवार 25 जुलाई को किया है। पहले टी20 सीरीज खेली जाएगी और फिर इतने ही मैचों की वनडे सीरीज का आयोजन होगा। पाकिस्तान 31 जुलाई, 2 और 3 अगस्त को अमेरिका के लॉडरहिल स्थित सेंट्रल ब्रोवार्ड पार्क और ब्रोवार्ड काउंटी स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच भी खेलेगा। सलमान अली आगा टी20 टीम की कप्तानी करेंगे, जबकि तेज गेंदबाज हारिस राउफ, हसन अली और शाहीन शाह अफरीदी इस प्रारूप में टीम में वापसी कर...