नई दिल्ली, मई 21 -- पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। सिलेक्शन कमिटी ने 16 सदस्यीय टीम का चयन किया है। सलमान अली आगा टीम के कप्तान हैं, जबकि इस टी20 सीरीज के लिए दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम, विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को नहीं चुना गया है। पिछली टी20 सीरीज से भी ये खिलाड़ी बाहर थे। तीन मैचों की टी20 सीरीज लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेली जाएगी। हालांकि, अभी सीरीज के शेड्यूल का ऐलान होना बाकी है। पीसीबी ने बताया कि टीम का चयन मौजूदा पीएसएल 2025 में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर किया गया है, जिसका समापन 25 मई को होगा। यह सीरीज नवनियुक्त मुख्य कोच माइक हेसन के लिए भी पहला असाइनमेंट है। यह भी पढ़ें- IPL 2025 के...