नई दिल्ली, सितम्बर 26 -- पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 11 रनों से हराकर एशिया कप 2025 फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। अब रविवार, 28 सितंबर को खिताबी मुकाबले में उनका सामना चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होने वाला है। सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम इंडिया अभी तक इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान को 2 बार धूल चटा चुकी है, इसके बावजूद पाकिस्तान की हेकड़ी कम नहीं हुई है। बांग्लादेश पर जीत दर्ज करने के बाद उनके कप्तान सलमान आगा ने फिर गीदड़ भभकी दी है। बता दें, ग्रुप स्टेज में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 7 तो सुपर-4 में 6 विकेट से धूल चटाई थी। यह भी पढ़ें- एशिया कप के इतिहास में पहली बार होगा IND vs PAK फाइनल, किस दिन होगी खिताबी जंग? सलमान आगा ने बांग्लादेश पर जीत दर्ज करने के बाद कहा, "अगर आप इस तरह के मैच जीतते हैं, तो हम एक खास टीम ज़रूर होंग...