नई दिल्ली, अप्रैल 28 -- पहलगाम आतंकी हमले के कारण बीच अनजाने में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पार करके पाकिस्तान पहुंचे बीएसएफ के जवान पूर्णम साहू की पत्नी अपने पति की जानकारी लेने के लिए पंजाब के फिरोजपुर की ओर रवाना हो गई हैं। मीडिया से बातचीत के दौरान रजनी ने कहा कि अगर बीएसएफ के अधिकारियों से बातचीत के दौरान उन्हें कोई संतोषजनक जानकारी नहीं मिलती है, तो वह केंद्रीय गृह मंत्रालय और अन्य सरकारी अधिकारियों से अपने पति की वापसी की गुहार लगाने के लिए वहां (फिरोजपुर) से दिल्ली जाएंगी। पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के रहने वाले पूर्णम साहू बीएसएफ 182वीं बटालियन में फिरोजपुर सीमा पर तैनात थे। पांच दिन पहले वह अनजाने में पाकिस्तानी सीमा में चले गए थे। अधिकारियों के मुताबिक यह घटना उस समय हुई, जब साहू सीमा के पास के किसानों के एक समूह की रक्षा के लिए उनके ...