नई दिल्ली, अगस्त 11 -- ICC ODI Team Rankings: पाकिस्तान की टीम को वेस्टइंडीज के हाथों मिली हार का खामियाजा आईसीसी वनडे टीम रैंकिंग में भी उठाना पड़ा है। इसके अलावा बैठे-बिठाए श्रीलंका की टीम को फायदा हो गया है, जबकि वेस्टइंडीज की टीम को जीत मिलने की वजह से एक पायदान का फायदा हुआ है। पाकिस्तान की टीम वनडे रैंकिंग में टॉप 4 से बाहर हो गई है। 6 साल बाद वेस्टइंडीज से वनडे मैच में पाकिस्तान को हार मिली है। पाकिस्तान की टीम इस समय आईसीसी वनडे टीम रैंकिंग में 102 रेटिंग पॉइंट्स के साथ पांचवें स्थान पर है, जबकि श्रीलंका की टीम 103 पॉइंट्स के साथ चौथे स्थान पर पहुंचने में सफल हो गई है। वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे मैच से पहले पाकिस्तान की टीम चौथे नंबर पर थी। वनडे रैंकिंग में पहले स्थान पर भारतीय टीम है, जिसके खाते में 124 रेटिंग पॉइंट्स हैं। अन्य कि...