नई दिल्ली, सितम्बर 15 -- सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने पाकिस्तान को एशिया कप 2025 के 6ठे मुकाबले में बुरी तरह रौंदा। पाकिस्तान किसी भी डिपार्टमेंट में भारत के आगे नहीं टिक पाया। ऐसे में पूर्व स्पिनर आर अश्विन ने भी पाकिस्तान की खूब खिल्ली उड़ाई। उन्होंने यहां तक एशिया कप के आयोजकों को सजेशन दे दिया कि अगली बार उन्हें भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैच की सीरीज करानी चाहिए, वो इससे रोमांचक होगी। बता दें, अश्विन पहले ही एशिया कप के कॉम्पिटिशन पर सवाल उठा चुके हैं। उनका मानना है कि भारत को इस टूर्नामेंट में अपनी ए टीम ही भेजनी चाहिए। यह भी पढ़ें- एशिया कप में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीमें; PAK को रौंदकर भारत बना नंबर-1 अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, "शायद एशिया कप के आयोजकों को अगली बार भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैच करा...