नई दिल्ली, मई 10 -- भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है और सीमा पर लगातार ड्रोन से हमले किए जा रहे हैं। भारतीय ड्रोन और मिसाइलें जहां पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को ध्वस्त करने में सफल रही हैं, वहीं पाकिस्तान की हर कोशिश नाकाम हो रही है। पाकिस्तानी ड्रोन्स और मिसाइलों को भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने हवा में ही ध्वस्त कर दिया है और पड़ोसी देश बार-बार सिर पीटने पर मजबूर हो रहा है। आइए समझें कि एयर डिफेंस सिस्टम क्या होता है और कैसे काम करता है।क्या होता है एयर डिफेंस सिस्टम? एयर डिफेंस सिस्टम देश की हवाई सीमाओं की सुरक्षा के लिए डिवेलप की गई एक स्ट्रेटजिक डिफेंस सिस्टम (रणनीतिक रक्षा प्रणाली) होती है, जिसका मकसद दुश्मन की तरफ से आने वाले हवाई खतरों को वक्त रहते पहचानकर उन्हें खत्म करना होता है। इसमें रेडार, सेंसर्स, कमांड कंट...