श्री गंगानगर, जनवरी 2 -- पाकिस्तान की तरफ से भारत भेजी गई 20 करोड़ की हेरोइन जब्त कर ली गई है। ये हेरोइन इंटरनेशनल बॉर्डर पार करके राजस्थान में ड्रोन की मदद से भेजी गई थी। पुलिस ने नशीला पदार्थ और ड्रोन ले जा रहे 3 तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया है। इसकी जानकारी श्रीगंगानगर एसपी डॉ. अमृता दुहन ने दी है।पुलिस को देखकर भागने लगे लड़के जानकारी के मुताबिक, पुलिस की टीम 1 जनवरी की रात गश्त पर थी। इसी दौरान टीम को कुछ संदिग्ध गतिविधियां दिखीं। थाना क्षेत्र के 15KND पुलिया के पास 3 युवक संदिग्ध हालत में दिखे। इन लोगों के पास प्लास्टिक की एक बोरी थी। पुलिस को देखकर भागने लगे, तो शक और बढ़ने लगा। टीम ने तुरंत एक्शन लेते हुए तीनों को दबोच लिया। फिर जो सामने आया, उससे हर कोई हैरान है। यह भी पढ़ें- राजस्थान में कहां होगी रेहान और अवीवा की सगाई? प्रिय...