नई दिल्ली, अप्रैल 23 -- Pahalgam Attack Updates: पहलगाम में भीषण आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर के हालात को लेकर केंद्र सरकार की चिंताएं सच साबित होती दिख रही हैं। 10 मार्च को केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन ने जम्मू में उच्चस्तरीय सुरक्षा समीक्षा बैठक की थी और 6 अप्रैल को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने श्रीनगर में यूनिफाइड कमांड की बैठक की अध्यक्षता की थी। इन बैठकों के पीछे खुफिया एजेंसियों की वह चेतावनी थी जिसमें कहा गया था कि पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर में कुछ बड़ा करने जा रहा है। खुफिया एजेंसियों ने आशंका जताई थी कि पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर में "गर्मियों को गर्म बनाने" की तैयारी कर रहा है। मंगलवार को जब पहलगाम की वादियों में पर्यटकों की चीखें गूंजने लगीं, तब एजेंसियों की सबसे बड़ी चिंता हकीकत में बदल गई। बैसरन घाटी में हुए हमले में 28 लोगों ...