देहरादून, मई 9 -- यूनाइटेड सिख फेडरेशन और विभिन्न गुरुद्वारों की प्रबंधक समितियों के अध्यक्षों ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सशस्त्र बलों के 'ऑपरेशन सिंदूर का समर्थन किया। साथ ही पाकिस्तान सेना की ओर से भारतीय सीमा के भीतर रह रहे निर्दोष हिंदू, मुस्लिम, सिख नागरिकों और उनके धार्मिक स्थलों पर मोर्टार और मिसाइलों से किए जा रहे हमलों की कड़ी निंदा की। शुक्रवार को गांधी पार्क के बाहर पाकिस्तान सरकार और सेना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए पुतला दहन किया गया। यूनाइटेड सिख फेडरेशन के अध्यक्ष अमरजीत सिंह ने कहा कि पाकिस्तान द्वारा भारत की सीमा के अंदर रिहायशी इलाकों और धार्मिक स्थलों को निशाना बनाना एक कायरतापूर्ण हरकत है। पाकिस्तान के पास न तो ताकत है और न ही हिम्मत कि वह भारतीय सशस्त्र बलों से सीधा मुकाबला कर सके, इसलिए वह भ...