हापुड़, अप्रैल 25 -- भारतीय किसान यूनियन (लोकहित) के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान की शव यात्रा निकालकर जोरदार नारेबाजी की। तहसील चौपला पर पाकिस्तान और आतंकवाद का पुतला फूंका गया। गुरुवार को भारतीय किसान यूनियन (लोकहित) के पदाधिकारी और सदस्य नगर पालिका में एकत्र हुए और आतंकी हमले में शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद पाकिस्तान की शव यात्रा लेकर नारेबाजी करते हुए तहसील चौपला पर पहुंचे। जहां पाकिस्तान और आतंकवाद का पुतला फूंका । किसान नेता व राष्ट्रीय प्रवक्ता हरीश हूण ने कहा कि हिंदुस्तान का हिंदू और मुसलमान पाकिस्तान और आतंकवादियों के मनसूबो को कभी भी पूरा नहीं होने देगा। पाकिस्तान चाहता है हिंदुस्तान और कश्मीर के बीच में नफ़रत की खाई गहरी हो जाए, जो रिश्ता कश्मीर और हिंदुस्तान का पिछले दिनों में ख़ूबसूरत हुआ है । पाक...