नई दिल्ली, जुलाई 21 -- पाकिस्तान के हेड कोच माइक हेसन ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 मैच में टीम के बेहद खराब प्रदर्शन के बाद ढाका की पिच की कड़ी आलोचना की है। बांग्लादेश ने 15.3 ओवर में 110 रनों का मामूली लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया और पाकिस्तान पर पहले टी20 में 7 विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। पहली पारी में मेहमान टीम का बल्लेबाजी प्रदर्शन बेहद खराब रहा और फखर जमान (34 गेंदों पर 44 रन) के अलावा कोई भी बल्लेबाज पिच पर टिक नहीं पाया। हार के बाद, माइक हेसन ने ढाका की पिच की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि यह अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप नहीं है। यह भी पढ़ें- अफरीदी ने उगला जहर, धवन को बताया 'सड़ा अंडा'; बोले- भारतीय खिलाड़ी भी निराश थे. हेसन ने पहले टी20 मैच के बाद पत्रकारों से कहा, "मुझे लगता है कि यह पिच किसी के लिए भ...