रांची, अप्रैल 25 -- झामुमो प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य की प्रेसवार्ता पर भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। अजय साह ने आरोप लगाया कि झामुमो के प्रेस कांफ्रेंस में हिंदू समाज के समर्थन में कोई स्पष्ट संदेश नहीं दिया गया, बल्कि मुस्लिम तुष्टीकरण की झलक एक बार फिर साफ तौर पर नजर आई। अजय साह ने कहा, हमें उम्मीद थी कि झामुमो इस बार आतंकवाद और हाल की घटनाओं पर एक संतुलित और जिम्मेदार रुख अपनाएगा, लेकिन प्रेस वार्ता में जो बातें सामने आई, वो पाकिस्तान का लिखा हुआ स्क्रिप्ट जैसा लगा। उन्होंने आरोप लगाया कि झामुमो एक ऐसी पार्टी बन गई है, जो पूरी तरह मुस्लिम वोट बैंक पर निर्भर है और इसी वजह से वह कभी भी इस्लामी आतंकवाद के खिलाफ खुलकर बोलने से बचती है। साह ने उदाहरण देते हुए कहा कि झामुमो प्रवक्ता ने न तो पकड़े गए बोकारो के जिहादी पर कोई प्रतिक्रिया ...