नई दिल्ली, अक्टूबर 17 -- पाकिस्तान क्रिकेट टीम के साथ पिछले करीब 5 सालों से लगातार ऐसा होता आ रहा है कि जब भी टीम बड़े टूर्नामेंट में हारती तो कप्तान पर गाज गिरती है। टी20 एशिया कप 2025 के बाद भी ऐसा ही होने की पूरी संभावना है। सलमान अली आगा से कप्तानी छिनने की बात सामने आ रही है। एशिया कप में ओवरऑल पाकिस्तान का प्रदर्शन अच्छा था, लेकिन टीम लगातार तीन मैचों में फाइनल समेत भारत से हारी थी। ऐसे में टी20 टीम की कप्तानी सलमान अली आगा से छिनने की रिपोर्ट है और शादाब खान को नया टी20 कप्तान टी20 विश्व कप 2026 के लिए घोषित किया जा सकता है। पाकिस्तान की टीम को भारत ने लीग स्टेज, सुपर 4 और फिर फाइनल मैच में हराया था। फाइनल में दमदार शुरुआत के बावजूद पाकिस्तान की टीम बुरी तरह से मैच हारी। सलमान अली आगा का प्रदर्शन भी टूर्नामेंट में अच्छा नहीं था। वे...