नई दिल्ली, मई 18 -- भारत से मुंह की खाने के बाद पाकिस्तान अपने सदाबहार दोस्त चीन से उम्मीद लगाए बैठा है। आतंकवादी ठिकानों पर ऑपरेशन सिंदूर चलाने के बाद चीन भले ही खुलकर पाकिस्तान के समर्थन में ना बोल पाया हो लेकिन वह ऐसा कदम उठाने जा रहा है जो कि साफ तौर पर भारत को टेंशन देने की साजिश नजर आता है। हालांकि भारत की रक्षा तकनीक और वायुसेना अब इतनी उन्नत है कि पाकिस्तान जैसे देश टेंशन देने में नाकामयाब शामिल होंगे। मीडिया रिपोर्ट्स में पाकिस्तान के ही सैन्य अधिकारियों के हवाले से कहा गया है कि चीन पाकिस्तान को जे-35 स्टील्थ फाइटर जेट की डिलिवरी में तेजी लाने का प्रयास कर रहा है। चीन और पाकिस्तान के बीच पांचवीं पीढ़ी के 40 जे-35 स्टील्थ विमानों की डील हुई है। बताया जा रहा है कि इस साल के आखिरी तक ही पाकिस्तान को पहला सेट मिल सकता है। पाकिस्तान ...