नई दिल्ली, अक्टूबर 6 -- हरमनप्रीत कौर मैदान पर अपने गर्म मिजाज के लिए मशहूर है, अगर विपक्षी टीम की प्लेयर पहल करती है तो वह जवाब देने का मौका नहीं छोड़ती। रविवार, 5 अक्टूबर को जब भारत बनाम पाकिस्तान मैच चल रहा था तो भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला। पाकिस्तान की गेंदबाज नशरा संधू ने 22वें ओवर की आखिरी गेंद डालने के बाद हरमनप्रीत कौर को तेवर दिखाए, वह गुस्से में भारतीय कप्तान को घूरती हुई नजर आई। हरमन ने इसका जवाब गाली के साथ दिया। भारतीय कप्तान का रिएक्शन इस समय सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटौर रहा है। आप भी देखें वीडियो- यह भी पढ़ें- PAK को रौंद भारत को मिली बड़ी कामयाबी, पॉइंट्स टेबल में नंबर-1 पर जमाया कब्जा 🙂‍↔️💉 pic.twitter.com/9vqCC0zEhv— Unsung Captain 👑 (@_harrykaur7_) October 5, 2025 हरमनप्रीत कौर का पाकिस्तान के खिलाफ खराब ...