नई दिल्ली, मई 21 -- India Pakistan news: आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान की पोल खोलने और भारत के रुख को स्पष्ट करने के लिए सांसदों के दल उड़ान भरने के लिए तैयार हैं। सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडलों में से तीन दल बुधवार को अपने-अपने गंतव्य के लिए उड़ान भरेंगे। इन दलों के सदस्यों को भारत के रुख के बारे में जानकारी देने के लिए विदेश मंत्रालय की तरफ से मंगलवार को डोजियर दिया गया। इस डोजियर के माध्यम से दशकों से आतंकवाद को बढ़ावा दिए जाने पाकिस्तान की पोल खोलने और ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से सीमा पार आतंकवाद से निपटने के लिए नई दिल्ली के तौर-तरीकों को उजागर किया गया। सात में से तीन समूहों को विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने प्रमुख वार्ता बिन्दुओं और पूरी घटनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। तीन समूहों में जनता दल यूनाइटेड के संजय झा, शिवसेना शिंदे ...