नई दिल्ली, फरवरी 17 -- चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से पाकिस्तान में होने वाला है। टूर्नामेंट पाकिस्तान और यूएई में खेला जाएगा। भारत अपने सभी मुकाबले पाकिस्तान के बाहर ही खेलेगा, सुरक्षा कारणों की वजह से भारत ने अपनी टीम पाकिस्तान में भेजने से मना कर दिया। रविवार ( 16 फरवरी) को लाहौर में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का उद्घाटन समारोह हुआ। हालांकि इस दौरान लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम और कराची के नेशनल स्टेडियम में भारतीय झंडा नहीं दिखा, जिस पर फैंस ने सवाल खड़े किए हैं। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में चैंपिंयस ट्रॉफी में हिस्सा लेने वाले अन्य सात टीमों के झंडे मैदान पर मौजूद दिख रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा ले रहे सभी टीमों के झंडे लहराते हुए दिख रहे हैं लेकिन भारतीय झंडा वहां मौजूद नहीं है...