देहरादून, मई 10 -- Chardham Yatra: उत्तराखंड चारधाम यात्रा पर बड़ा अपडेट सामने आया है। केदारनाथ हेली सेवा को रोक दिया गया है। भारत-पाकिस्तान के तनाव के बीच ऑपरेशन सिंदूर के बाद सरकार की ओर से अगले आदेशों तक हेली सेवाएं निलंबित रहेंगी। सूत्रों की बात मानें तो गंगोत्री-बदरीनाथ के लिए भी हेली सेवाएं को बंद किया जा सकता है। पुष्कर सिंह धामी सरकार की ओर से चारधाम पर जाने वाले तीर्थ यात्रियों की सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम भी किए गए हैं। चारधाम यात्रा रूट पर उत्तराखंड पुलिस की ओर से अतिरिक्त फोर्स भी तैनात किया गया है। विदित हो कि 2 मई को केदारनाथ धाम के कपाट खुले थे, जबकि बदरीनाथ धाम के कपाट को 4 मई को दर्शनार्थ खोला गया था। उत्तरकाशी जिले में स्थित गंगोत्री और यमुनोत्री धामों के कपाट 30 मई को खोले जा चुके हैं। पुलिस की ओर से सघन चेकिंग अभियान ...