नई दिल्ली, अक्टूबर 2 -- आईसीसी महिला विश्व कप 2025 के तीसरे मैच में आर प्रेमदासा स्टेडियम में बंगलादेश महिला टीम के खिलाफ पाकिस्तान महिला टीम 38.3 ओवर में 129 रनों पर ढेर हो गई। मैच के दौरान पाकिस्तान की बल्लेबाज नशरा संधू महिला विश्व कप के इतिहास में हिट विकेट होने वाली दूसरी खिलाड़ी बन गईं हैं। इससे पहले इंटरनेशनल इलेवन महिला टीम की ओर से खेल रही लिनेट स्मिथ 52 साल पहले कुछ इसी तरह से आउट हुईं थी। नशरा संधू 35वें ओवर में सिर्फ एक रन बनाकर शोरना का शिकार बनीं। सोशल मीडिया पर उनके आउट होने का वीडियो वायरल हुआ है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की पारी बंगलादेश की अनुशासित गेंदबाजी के सामने संघर्ष करती दिखी, जिसमें केवल राईन शमीम 39 गेंदों में 23 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहीं। पारी को शुरुआती झटके लगे जब ओमैमा सोहेल और सिदरा अमी...