नई दिल्ली, जून 23 -- पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने सिंधु जल समझौते पर गीदड़भभकी दी है। पाकिस्तान की संसद नेशनल असेंबली में बोलते हुए बिलावल भुट्टो ने कहा कि इस समझौते को यदि भारत ने लागू नहीं किया तो हम एक और जंग के लिए तैयार हैं। बिलावल भुट्टो ने ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान को पहुंची गहरी चोट पर भी झूठ बोलते हुए कहा कि हमने इस जंग में जीत हासिल की है। इसके साथ ही बिलावल ने कहा कि हम सिंधु समझौते के लिए जंग को तैयार हैं और भारत से वे तीन नदियां भी छीन लेंगे, जिनका पानी इस्तेमाल करने की परमिशन उन्हें है। बिलावल भुट्टो जरदारी ने कहा,'भारत ने कहा कि सिंधु समझौता खत्म हो गया है। उन्होंने इसे होल्ड पर डाल दिया है, लेकिन यह गैर-कानूनी है। सिंधु जल समझौता तो वर्ल्ड बैंक ने कराया था और उस पर धमकी देना संयुक्त राष्ट्र के ...