नई दिल्ली, जनवरी 3 -- आईपीएल 2026 का आगाज मार्च में होने वाला है। आईपीएल के आगामी सीजन के लिए पिछले महीने खिलाड़ियों की नीलामी हुई थी, जहां पर सभी टीमों ने जमकर बोली लगाई और अपने जरूरत के हिसाब से खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया। हालांकि नीलामी में एक नाम ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था और वह बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान थे, जिन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने अन्य फ्रेंचाइजी से कड़ी टक्कर के बाद 9.2 करोड़ रुपये में खरीदा था। हालांकि अब उन्हें फ्रेंचाइजी ने रिलीज कर दिया है। कोलकाता नाइट राइडर्स ने शनिवार को भारतीय क्रिकेट बोर्ड के निर्देश पर इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सत्र से पहले बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को अपनी टीम से रिलीज कर दिया। बीसीसीआई ने भारत और बांग्लादेश के बीच द्विपक्षीय संबंधों में बढ़ते तन...