हल्द्वानी, मई 10 -- अलर्ट: उत्तराखंड पुलिस ने ऑफिशियल पेज पर जारी की एडवाइजरी सीमा पर तनाव के बीच पाक मोबाइल को बना सकता है हथियार व्हाट्सएप, ई-मेल, फाइल या वीडियो भेज पहुंचा सकता है आर्थिक नुकसान हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। सीमा पर लगातार बढ़ रहे तनाव के बीच पाकिस्तान की तरफ से साइबर अटैक को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है। उत्तराखंड पुलिस ने बकायदा अपने ऑफिशियल पेज पर एडवायजरी जारी करते हुए लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है। साइबर कमांडो व आईटी विशेषज्ञों का दावा है कि पाकिस्तान तमाम हथकंडे अपनाकर साइबर अटैक करके भारत को आर्थिक रूप से नुकसान पहुंचाने का प्रयास कर सकता है। साइबर विशेषज्ञ व सीओ सिटी नितिन लोहनी का कहना है कि सीमा पर तनाव के बीच पाक हमारे मोबाइल फोन को हथियार बना सकता है। सीओ साइबर सुमित पांडे ने बताया कि पाकिस्तान के...