नई दिल्ली, अक्टूबर 20 -- पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला रवलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। पाकिस्तान के लिए दूसरे टेस्ट में आसिफ अफरीदी को डेब्यू करने का मौका मिला, वह 39 साल के हैं। आसिफ अफरीदी को अनुभवी अबरार अहमद के ऊपर तरजीह दी गई है। अफरीदी के चयन का मतलब है कि टीम प्रबंधन ने दूसरे टेस्ट में दो बाएँ हाथ के स्पिनरों को खिलाने का फैसला किया है क्योंकि वह नोमान अली के साथ जोड़ी बनाएंगे, जो पहले से ही स्थापित गेंदबाज़ हैं और जिन्होंने लाहौर में पहले मैच में पाकिस्तान की 94 रनों की जीत में 10 विकेट भी लिए थे। उनके अलावा टीम में एक और स्पिनर साजिद खान भी हैं। यह भी पढ़ें- सभी फॉर्मेट में अप...