नई दिल्ली, सितम्बर 30 -- पाकिस्तान की नेशनल सिलेक्शन कमिटी ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अगले महीने शुरू हो रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। सिलेक्शन कमिटी ने 18 सदस्यीय टीम चुनी है। पाकिस्तान की टीम आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के तहत अपनी पहली सीरीज 12 अक्टूबर से खेलने उतरेगी। अभी के लिए 18 सदस्यीय टीम चुनी गई है, लेकिन पहले टेस्ट से पहले कुछ खिलाड़ियों को बाहर कर दिया जाएगा। ये जानकारी खुद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने दी है। शान मसूद आगे भी टेस्ट टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे। तीन अनकैप्ड प्लेयर्स को टीम में शामिल किया गया है, जिनमें आसिफ अफरीदी, फैसल अकरम और रोहेल नजीर का नाम शामिल है। तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी के अलावा बल्लेबाज बाबर आजम और विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान की टीम में वापसी हो गई है, जबकि नसीम श...