नई दिल्ली, जुलाई 11 -- पाकिस्तान के नए सीमित ओवरों के कोच माइक हेसन ने उन कदमों का खुलासा किया है जो अनुभवी जोड़ी बाबर आजम और शाहीन खान अफरीदी को टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम में वापसी के लिए उठाने होंगे। उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान के विकेट कीपर के तौर पर टीम में शामिल किए जाने की अटकलों को अफवाह बताकर खारिज किया है। बाबर और शाहीन ने 2021 और 2022 में आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप के नॉकआउट चरणों में पाकिस्तान को लगातार जगह दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। हालांकि, हाल ही में वे टी20 टीम से बाहर हो गए हैं और पिछले महीने की शुरुआत में घरेलू धरती पर बांग्लादेश को 3-0 से हराने वाली हेसन की पहली टीम में भी नहीं थे। हेसन ने कहा कि बाबर और शाहीन दोनों ही अगले साल भारत और श्रीलंका में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए उनकी दीर्घकालिक योजनाओं में शामिल...