नई दिल्ली, अक्टूबर 22 -- ICC Womens Cricket World Cup 2025 के सेमीफाइनल की रेस से सबसे पहले बांग्लादेश की टीम बाहर हुई थी और अब एक और टीम का सफर टूर्नामेंट से समाप्त हो गया है। ये टीम कोई और नहीं, बल्कि पाकिस्तान की टीम है, जो अभी तक एक भी मैच इस टूर्नामेंट में नहीं जीत पाई है। इसी के साथ अब वुमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल की रेस से आधिकारिक तौर पर दो टीमें बाहर हो गई हैं। इनमें बांग्लादेश के बाद पाकिस्तान का नाम है। साउथ अफ्रीका से मिली हार के बाद तय हो गया कि पाकिस्तान की टीम टॉप 4 में प्रवेश नहीं कर पाएगी। पाकिस्तान की टीम को बारिश से बाधित मैच में 150 रनों से करारी हार मिली। इसी हार के साथ पाकिस्तान की टीम का सेमीफाइनल में जाने का सपना टूट गया। 6 मैचों के बाद पाकिस्तान की टीम के खाते में 2 अंक हैं, लेकिन एक भी मैच पाकिस्तान...