नई दिल्ली, अगस्त 17 -- पाकिस्तान ने रविवार को एशिया कप और त्रिकोणीय सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है। हालांकि इस स्क्वॉड में पाकिस्तान के स्टार क्रिकेटर बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को जगह नहीं मिली है। जिसके कारण एक बार फिर इन दोनों खिलाड़ियों के भविष्य को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद हफीज ने कहा है कि बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान अब पाकिस्तान के मुख्य खिलाड़ी नहीं हैं। पाकिस्तान के सीनियर खिलाड़ी बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने 2021 में यूएई में आईसीसी विश्व कप में पाकिस्तान को भारत पर पहली जीत दिलाने में मदद की थी। यह जोड़ी पिछले कुछ समय से इस प्रारूप की टीम का हिस्सा नहीं है। बाबर और रिजवान दोनों ने दिसंबर 2024 में अपना पिछला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था। हफीज ने कहा कि पाकिस्तान के प्रमु...