संवाददाता, अप्रैल 17 -- यूपी के जौनपुर के मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले एक मछुआरे की पाकिस्तानी जेल में संदिग्ध हाल में मौत हो गई। वह पिछले चार साल से सात साथियों के साथ वहां बंद था। बताया जा रहा है कि घुरहू ने आत्महत्या की है। परिवार को मंगलवार को सूचना दी गई परिजनों के अनुसार, घुरहू बिंद 2020 में गुजरात के ओखा बंदरगाह से समुद्र में मछली पकड़ने गया था। घूरहू बंद साथ मछलीशहर क्षेत्र के ही छह और लोग थे। गलती से सभी देश की समुद्री सीमा पार कर गए। पाकिस्तानी सीमा में पहुंचने पर पाक तटरक्षकों ने उन्हें पकड़ लिया। इसके बाद कराची के जेल में बंद कर दिया गया। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले जेल में घुरहू की मौत हो गई। भारतीय दूतावास के जरिए घटना की जानकारी मिलते ही मत्स्य विभाग की निरीक्षक संभाशी त्रिपाठी घुरहू के घर पहुंचीं और परिजनों से ...