महाराजगंज, मार्च 16 -- बृजमनगंज, प्रमोद गौड़।पाकिस्तान के जेल में बंद बेटे की रिहाई के लिए बृजमनगंज क्षेत्र की एक बूढ़ी मां बिलख रही है। हर दिन वह बेटे के आने का इंतजार करती है। दो साल से बुजुर्ग मां के चेहरे से मुस्कान गायब है। ईश्वर से यही कामना करती है कि वह बेटे से मिला दें। जुबान से बस यही निकलता है कब अइहें ललनवा हमार...। इसके बाद आंख से अश्रुओं की धार निकलने लगती है। बृजमनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम बरगाहपुर टोला रामफलजोत निवासी बबलू पाकिस्तान के जेल में 24 माह से कैद है। मां कमलावती बेटे की रिहाई कराने के लिए उच्चाधिकारियों के अलावा सांसद व विधायक से कई बार गुहार लगा चुकी है, लेकिन आश्वासन के अलावा किसी भी चौखट से ऐसी कोई प्रभावी पहल नहीं दिखी, जिससे उसके दिल को तसल्ली मिल सके। शासन-प्रशासन से मायूस मां का दिन व रात बेटे के इंतजार म...