नई दिल्ली, मई 10 -- पलवलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर को लेकर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बड़ा बयान दिया है। ओवैसी ने साफ कहा है कि जब तक पाकिस्तान अपनी सरजमीन का इस्तेमाल भारत में आतंक फैलाने के लिए करता रहेगा, तब तक किसी भी तरह की स्थायी शांति मुमकिन नहीं। उन्होंने दो टूक कहा कि सीजफायर हो या न हो, जो आतंकी इस हमले के जिम्मेदार हैं, उनका पीछा करके सजा जरूर दी जानी चाहिए। ओवैसी ने सेना की बहादुरी और कुशलता की तारीफ करते हुए शहीद जवान एम मुरली नाइक और एडिशनल डिप्टी कमिश्नर राजकुमार थापा को श्रद्धांजलि दी। साथ ही उन आम नागरिकों के लिए भी दुआ की जो इस संघर्ष में घायल या शहीद हुए। उन्होंने उम्मीद जताई कि सीमावर्ती इलाकों में रह रहे लोगों को सीजफायर से थोड़ी राहत जरूर मिलेगी।ओवैसी का सरकार से सवाल लेकिन इसके साथ ही ...