नई दिल्ली, जनवरी 30 -- पाकिस्तान ने आगामी टी20 विश्व कप से बांग्लादेश को बाहर किए जाने पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए आईसीसी पर भारत के पक्ष में दोहरा मापदंड अपनाने का कड़ा आरोप लगाया था। बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड को शामिल किए जाने पर पाकिस्तान ने आगामी टी20 विश्व कप को बॉयकॉट करने की धमकी दी। हालांकि इसके बावजूद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने स्क्वॉड का ऐलान किया है और अब श्रीलंका जाने के लिए फ्लाइट की टिकट भी बुक कर ली है। हालांकि पाकिस्तान के टूर्नामेंट से हटने की स्थिति में अन्य देशों ने आगामी विश्व कप में शामिल करने के लिए आईसीसी से गुहार लगाई है। आइसलैंड ने पिछले कुछ दिन तक आईसीसी से उसे विश्व कप में शामिल करने के लिए अनुरोध किया था, हालांकि टीम ने अब अपने हाथ पीछे खींच लिए लेकिन अब युगांडा की टीम ने दिलचस्पी दिखाई है। पीसीबी के अध्यक्ष...