दरभंगा, नवम्बर 4 -- बिहार चुनाव के पहले चरण के लिए प्रचार का आज आखिरी दिन है। दरभंगा के जाले में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री मोदी जी ने बिहार की धरती से कहा था, इसका जवाब दिया जाएगा। और सिर्फ 20 दिन के अंदर पाकिस्तान में घुसकर पहलगाम आतंकी हमले का बदला लिया। अगर अब भी पाकिस्तान ने हिमाकत की, तो गोली का जवाब बिहार में बने तोप के गोले से देंगे। इस दौरान उन्होने करप्शन पर आरजेडी और कांग्रेस पर हमला बोला। शाह ने कहा कि लालू यादव ने भी काफी कुछ किया है। चारा घोटाला, लैंड फॉर जॉब स्कैम, होटल बेचने का घोटाला, अलकतरा घोटाला, बाढ़ राहत घोटाला, भर्ती घोटाला और AB एक्सपोर्ट का घोटाले किए, वहीं कांग्रेस ने 12 लाख करोड़ के घपले-घोटा...