नई दिल्ली, सितम्बर 18 -- सीने पर मूंग दलना। ये कहावत तो सुनी होगी। एशिया कप में 'नो हैंडशेक' मुद्दे को लेकर पाकिस्तान के साथ जो हुआ, वह और कुछ नहीं, उसके सीने में मूंग दलना ही था। बुधवार को यूएई के खिलाफ मैच से पहले मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को हटाने के लिए पूरा जोर लगा दिया। नौटंकी पर नौटंकी की। एशिया कप के बहिष्कार की धमकी दी। मैच के लिए टीम समय पर होटल से नहीं निकली। लाहौर में पीसीबी की प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई। लेकिन हुआ क्या? आईसीसी इन नौटंकियों और बहिष्कार की गीदड़भभकियों के आगे नहीं झुका। पायक्रॉफ्ट ने ही पाकिस्तान के बुधवार के मैच में रेफरी की भूमिका निभाई। इस बेइज्जती को छिपाने के लिए पाकिस्तान अब रेफरी की माफी का झूठ फैला रहा। वह, इस पर अपना पीठ जरूर थपथपा सकता है कि उसकी नौटंकियों से बुधवार का मैच समय से नहीं शुरू हो पाया।शुरुआत वि...