नई दिल्ली, अगस्त 13 -- पाकिस्तान की टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में करारी हार का सामना करना पड़ा। वेस्टइंडीज ने तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम की। 202 रनों की जीत के साथ ही वेस्टइंडीज 1991 के बाद पाकिस्तान के खिलाफ पहली द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीतने में सफल रहा। इस करारी हार के कारण पाकिस्तान की जमकर आलोचना हो रही है। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने मोहम्मद रिजवान के नेतृत्व वाली पाकिस्तान की टीम को खराब प्रदर्शन के लिए जमकर तलाड़ लगाई है। शोएब अख्तर ने कहा, ''हमारे पास एक्सप्रेसिव और विस्फोटक प्रतिभा थी, और हम उसी तरह खेलते थे। हम किसी एक पर निर्भर नहीं रहते थे, सभी साथ मिलकर खेलते थे। कोई भी बचने का तरीका नहीं खोजता। माहौल बदल गया है और पिछले 10-15 सालों में हर कोई अपने लिए खेलने लगा है। हर कोई अपने औसत...